पहाड़ से बड़ी खबर -: यहां लैण्ड स्लाइडिंग से मची चीख-पुकार, देखिए वीडियो…. मौसम की जानकारी लेकर ही करें चार धाम यात्रा
बीते दिन भारी बारिश से यमुनोत्री धाम की यात्रा पर रोक लगा दी गयी थी डाबर कोर्ट के पास लगातार मलवा आने कारण सड़क बाधित हो गई है जिसको देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोका गया। लगभग 7 हजार से अधिक यात्री यमुनोत्री की ओर दर्शन को निकले हुए है जिन्हें सुरक्षित निकालने का प्रशासन दावा कर रहा ।
मंगलवार रात्रि से लगातार हो रही तेज बारिश से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान डबरकोट के पास लगातार लैण्ड स्लाइडिंग हो रहा है, सुरक्षा के दृष्टिगत से वुधवार 31मई को यमुनोत्री धाम आने-जाने वाले यातायात को रोक दिया गया है, तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रुकवाया गया है।
लगातार बारिश के कारण जनपद उत्तरकाशी में डबरकोट के अलावा अन्य स्थानों किसाला, धरासू बैण्ड, बन्दरकोट आदि पर भी बीच-बीच में लैण्ड स्लाइडिंग हो रहा है।उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों से अनुरोध किया कि खराब मौसम व बारिश में यात्रा न करें, अनावश्यक जोखिम से बचें, मौसम का अपडेट लेकर ही यात्रा करें।