बागेश्वर में तेज आंधी तूफान से सात मकानों की छत उड़ी, लोग हुए बेघर
तेज अंधड़ में कपकोट के नरगड़ा व भैसुड़ीकुटीर गांव में सात मकानों की छत उड़ी
मौसम का बिगड़ा मिजाज लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। बुधवार की दोपहर तेज अंधड़ में कपकोट के नरगड़ा व भैसुड़ीकुटीर गांव में सात मकानों की छत उड़ गई। जिस कारण परिवारों को आर्थिक नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। ग्रामीणों ने बताया अंधड़ व तूफान में ग्रामीणों की छत उड़ गई जिस कारण कई परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। ग्राम प्रधान भागीरथी देवी व कमला देवी ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। इधर मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी तेज बारिश, आंधी व तूफान की चेतावनी जारी की है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने लोगों से सुरक्षित स्थानों में रहने की अपील करते हुए आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं।