कुमाऊं ब्रेकिंग -: फेरे लेते समय हार्टअटैक से दूल्हे की मौत…
रानीखेत स्थित शिव मंदिर सभागार में कल सुबह से ही श्रीधर गंज मुहल्ला निवासी दुल्हन की शादी की तैयारियां चल रही थीं। परिजन रिश्तेदार जुटे हुए थे,माहौल में खुशियां तारी थीं। दोपहर के वक्त बैंड -बाजे नाचते गाते बरातियों के साथ बरात भी दरवाजे पर पहुंची ,विवाह की सारी रस्में हुई । सात फेरे पूर्ण होने के बाद उपस्थित जनों ने तालियां बजाईं लेकिन अचानक धडा़म से दूल्हा फर्श पर गिर गया। दूल्हे को तुरंत स्थानीय एस एस श्रीवास्तव हास्पिटल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया है। बताया गया है कि बरात हल्द्वानी से आई थी। दूल्हा समीर मैट्रिक्स हास्पिटल में कार्यरत था। इस हादसे के बाद शादी का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। दुल्हन तीन बहिनों में सबसे बड़ी थी।
Groom Heart Attack: शादी के फेरे लेते समय 30 साल के डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, चली गई जान
ये भी देखिए
हल्द्वानी कठघरिया से रानीखेत गई बारात में सात फेरे लेते समय दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डॉ. समीर उपाध्याय दो बहनों में एकलौते भाई थे. घर में खुशी का माहौल था. तभी उनकी मौत की खबर ने सबको चौंका दिया. किसी को उनकी अचानक मौत पर यकीन नहीं हो रहा है.