अपराध पर प्रहार -: बागेश्वर का नन्द किशोर, गुलदार के दात,खाल,नाखून, के साथ गिरफ्तार
SSP अल्मोड़ा की अपराधियों के प्रति सख्ती का असर, सलाखों के पीछे पहुंच रहे है तस्कर
एसओजी/ANTF व सोमेश्वर पुलिस की सतर्कता से गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार
SSP अल्मोड़ा रचिता जुयाल द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए समस्त सीओ/थाना/चौकी/ एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
एसओजी/ANTF की ठोस सुरागरसी पतारसी पर दिनांक 01.03.2023 को सीओ आँपरेशन/सोमेश्वर ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, ANTF प्रभारी सौरभ भारती व थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी के नेतृत्व में सयुक्त टीम द्वारा कोसी मार्ग दौलाघट पुल के पास दौराने चैकिंग अभियुक्त बागेश्वर निवासी नन्द किशोर के कब्जे से एक गुलदार की खाल बरामद हुई, दात व नाखून भी खाल में मौजूद थे ।
अभियुक्त नन्द किशोर को गिरफ्तार करते हुए वन्यजीव अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।