पहाड़ में किसानों के उत्पाद को बेहत्तर बाजार उपलब्ध कराने के लिए अपणु बाजार को मंडी से जोड़ा जायेगा
पर्वतीय किसानों के उत्पाद को बेहत्तर बाजार व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए अपणु बाजार को मंडी से जोड़ा जायेगा। उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड ने इसकी कार्ययोजना तैयार की है। इससे किसानों को अपनी कीमत का बेहतर दाम मिलेगा। इस ओर मंडी परिषद, प्रबंधन और मार्केटिंग के लिए भारतीय प्रबंध संस्थान काशीपुर की मदद ले रहा है। मंडी परिषद अपणु बाजार के सफल संचालन के लिए कृषक उत्पादन संगठन और स्वयं सहायता समूह को भी चिन्हित कर रहा है। उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक आशीष भटगाई ने बताया कि मंडी परिषद द्वारा उत्तराखंड के 5 जनपदों में स्थापित किए गए अपणु बाजार को पुनरीक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी सफलता के बाद प्रत्येक जिले में अपणु बाजार व्यवस्था को स्थापित किया जाएगा। इसका सीधा लाभ पर्वतीय किसानों को मिलेगा और पर्वतीय उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध हो सकेगा।