Uttarakhand Varta News

कुमाऊं न्यूज़ -: 22 दिन की बैसी, धूणी जागर का आज 13वा दिन….बैसी में बैठे भगतों ने त्रिवेणी पर किया स्नान

बैसी में बैठे भगतों ने त्रिवेणी पर किया स्नान
द्वाराहाट के त्रिवेणी पर देव डंगरियों का नहान और जागर।

द्वाराहाट विकासखंड में आज ग्राम सभा ध्याड़ी और धर्मगांव के साथ कल भूमकिया और मैनोलि के देव डांगरिये स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर पहुंचे। पवित्र सावन के महीने में देवताओं की पूजा अनुष्ठान कार्य किए जाते हैं और कुमाऊं में विशेषकर सावन मास में वैसी का कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें भक्त 22 दिन के लिए अपने घर का त्याग करके गांव की धूणी में जोगिया या साधु रूप धारण करके भक्ति करते हैं और एक 11 दिन के पश्चात उत्तर की काशी कहे जाने वाले इस विमानडेस्वर धाम में त्रिवेणी में जोकि नंदिनी सुरभि और गुप्त सरस्वती के संगम पर स्नान करते हैं आज इस स्थान पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे वही महिलाएं अपने पारंपरिक परिधान रंग वाली पिछड़ा पहनकर के और साथ ही ग्रामवासी ढोल दमाऊ मसक बीन रणसिंह तासे ध्वजा पताकाओं के साथ भजन गाते हुए देव डंगरियों के साथ भक्तों के साथ स्नान के लिए यहां पहुंचे यहां पर धर्मदास द्वारा देवताओं का आह्वान किया गया जिसपर देव डांगरिए अवतरित होकर सभी को आशीर्वाद देते नजर आए। सैकड़ों की संख्या में भक्त यहां पहुंचे और सभी के मंगल कामना करते हुवे अपने अपने घरों को प्रस्थान किए।इससे पहले सभी भक्तों के द्वारा पांच केदारी की गई।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!