बागेश्वर की नारी को सलाम -: सोशल मीडिया में वायरल वीडियो ने खोली सरकार की पोल, महिलाएं डोली में बीमार ग्रामीण को ईलाज के लिए ले जाने को मजबूर….
कपकोट के शामा से सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो हैरान करने वाला,
दो महिलाएं बीमार ग्रामीण को डोली में रखकर ईलाज के लिए ले जा रहे
सरकार भले ही गांव गांव में सड़कों का जाल बिछाने का दावा कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। कपकोट के शामा से सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो हैरान करने वाला है। इस वीडियो में दो महिलाएं बीमार हुए एक ग्रामीण को डोली में रखकर ईलाज के लिए ले जा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के उपरांत कपकेाट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने शामा, लीती व डांगटी गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर गांव में सड़क बनाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। कपकोट के अधिकांश गांवों के ग्रामीण मरीजों को डोली में ले जाने को मजबूर हैं। शामा, लीती के डांगती गांव के लिए सड़क का न होना लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। पूर्व विधायक ने गांवों के लिए सड़क बनाने की मांग की है। इधर वायरल वीडियों भी ग्रामीणों की परेशानी बयां कर रहा है।