कपकोट वालो के लोकप्रिय व पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने खनन प्रभावित परिवारों से की मुलाकात, छलका ललदा दर्द, तहसील परिसर में धरने में बैठकर की ये मांग
पूर्व विधायक ने लगाया खान संचालक पर अभद्रता का आरोप
बागेश्वर के कांडा में पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने खान संचालकों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जिससे नाराज पूर्व विधायक तहसील परिसर में धरने में बैठ गए
पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण कांडा के खान प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे साथ ही मां कालिका मंदिर का निरीक्षण किया।आपको बता दे कि कांडा में आबादी के बीच चल रही खड़िया माइंस ग्रामीणों के लिये विनाशकारी साबित हो रही हैं। कांडा के कालिका मंदिर में आ रही दरारों के बाद अब यहां आस पास के कई मकानों में दरारे पड़ रही है। ये दरारे भी गांव में हो रहे खड़िया खनन के कारण आयी हैं। पूर्व विधायक सहित सभी ग्रामीण धरने में बैठ गए हैं और खड़िया खनन बंद करने की मांग कर रहे हैं।