जिला पंचायत अध्यक्ष व निष्काषित सदस्य, हरीश ऐठानी का सरकार पर बड़ा आरोप… न्यायालय का दरवाजा खटखटायंगे ऐठानी…
राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया: हरीश
उन पर लगाए गए सारे आरोप निराधार व बेबुनियाद
– संवैधानिक तरीके से लड़ी जाएगी अपनी लड़ाई
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व निष्काषित सदस्य हरीश ऐठानी ने कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। जनता ने उन्हें जिताया है। उनकी छवि खराब करने वालों के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी। संवैधानिक तरीके से आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी। उनके द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि जिन बिंदुओं पर आरोप लगाए गए वह कार्य वित्त नियंत्रक की अनुमति से भुगतान हुआ है। विशेष निविदा समिति में तय होने के बाद जिपं अध्यक्ष की संस्तुति होती है,जबकि जिपं के होटल में सुधार के लिए सबकी सहमति से आवंटन हुआ। रातिरकेटी में शिक्षक नियुक्ति में भी लगाए गए आरोप निराधार हैं। शिक्षकों की कमी दूर करना अभिवावकों की मंशा अनरूप शिक्षण व्यवस्था में सुधार हुआ। यह भी वित्तीय परामर्श के बाद सहमति दी गई है। ऐठानी ने खड़िया और अन्य मालवाहक ट्रकों के वजन तोलने के लिए खुले धर्मकांटे से जिपं की आय में बढ़ोत्तरी हुई, हालांकि अब उसे बंद कर दिया गया है। उनके खिलाफ सिर्फ राजनैतिक जांच की गई है। अपने उपर लगे आरोपों को निराधार बताने हुए उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले के खिलाफ वह न्यायालय में जाएंगे।