बागेश्वर ब्रेकिंग -: कपकोट के ग्रामीणों ने विधायक सुरेश गढ़िया के खिलाफ खोला मोर्चा, ग्रामीणों की मांग रोड व दूरसंचार…
कई सालों से सड़क की मांग कर रहे ग्रामीणों ने अब रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया
बीते कई सालों से सड़क की मांग कर रहे ग्रामीणों ने अब रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया है।
कपकोट की जनता की आवाज,देखिए वीडियो, बागेश्वर की खबरों से जुड़े रहने के लिए पेज को लाइक व फॉलो करें
https://fb.watch/k_qAt-qPhk/?mibextid=Nif5oz
फुलवारी के ग्रामीणों ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निदान की मांग को लेकर निर्णायक संघर्ष का ऐलान किया है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में न तो सडक और ना हीं संचार की कोई सुविधा है। ऐसे में गांव से लगातार पलायन हो रहा है। जो भी लोग गांव में हैं वह 18वीं सदी का जीवन जी रहे हैं। सड़क के अभाव में कई मरीज पैदल रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। कपकोट के फुलवाडी गांव राजनैतिक दलों के विकास के दावों की पोल खोलकर रख देता है। इस बार ग्रामीणों ने सड़क व संचार की मांग को लेकर आर पार के संघर्ष का ऐलान करते हुए रोड नही तो वोट नही का नारा बुुलंद किया है। अब क्या राजनैतिक दल व प्रशासन ग्रामीणों की इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से या नही इसके लिए आपको इंतजार करना होगा,