सुर्खियों में बागेश्वर -: विधवा से अवैध सम्बन्ध बना मौत का कारण…. आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
झिरौली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कभड़ा निवासी पीटीसी कर्मचारी नंदन की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार विधवा बहन के घर नंदन का देर रात आना जाना को दोनों को नागवार गुजरा। पिता पुत्र ने बदनामी के डर से नंदन को
पत्थरों से वार कर मौत के घाट उतार दिया और बाद में शिनाख्त छिपाने के लिए उसे पास के गधेरे में डाल आए और किसी को शक ना हो इसलिए घर आकर चुपचाप सो गए। घटना का खुलासा करते हुए सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि पीटीसी सदस्य मृतक नंदन सिंह भटखोला में खेती जुताई का काम भी करता था। उसके बाद रात को ही अपने घर कभड़ा आता था। घटना की रात वह भटखोला से देर रात खा पीकर आया। आते वक्त उसने शेर सिंह की विधवा बहन जो लंबे समय से अपने माइके में रह रही थी उसके मकान के पीछे से दरवाजा खटखटाया, तब उसे भाई व उसके बेटे ने उसे भगा दिया। रात साढ़े बारह बजे उसने एक बार फिर सामने से दरवाजा खटखटाया। इस बात की भनक शेर सिंह व उसके पुत्र बलवंत को लग गई। गुस्से में दोनों ही बाहर निकले। दोनों ने पहले उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। दोनों ने पत्थर से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। इससे नंदन सिंह के सिर से काफी खून निकल गया। हमला करने के बाद दोनों ने मृतक के सिर से खून रोकने का प्रयास किया। सिर पर मिट्टी भी लगाई, लेकिन खून अधिक निकलने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद पिता और पुत्र ने लाश को खसीटकर 15 मीटर दूर खाई में फेंक दिया।