एक्सक्लूसिव -: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर
विधानसभा उपचुनाव होंगे शीघ्र: षणमुगम
राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जांची व्यवस्थाएं
– मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा स्वीप
बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव शीघ्र होंगे। चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी षणमुगम अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे। व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उप निर्वाचन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बागेश्वर (अजा) निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन होना है, इसलिए सभी सामग्री के लिए टैंडर प्रक्रिया कर लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावलियों के प्रकाशन के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को चिह्ननीकरण के निर्देश दिए।
विकास भवन सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नोडल अधिकारियों, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही कार्मिकों का डाटाबेस तैयार कर लेने उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तय कर कर लें। उन्होंने कहा निर्वाचन के लिए रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लांन, वाहन उपलब्धता सुनिश्चित करें। मतेदय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बूथों में बिजली, पानी, शौचालय व रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।