Uttarakhand Varta News

उतरायणी मेले में दुकान में लगी भीषण आग, बड़ी हानि से टला हादसा…

फायर सर्विस कर्मियों की तत्परता से नुमाइश खेत मैदान के पास गली में दुकान में लगी आग को समय रहते फैलने से रोका गया, बड़ी हानि होने से बची।

आज सुबह डी0सी0आर0 द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नुमाइश खेत मैदान के पास गली में दुकान में आग लगी है उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी फायर स्टेशन बागेश्वर गोपाल सिंह के नेतृत्व में फायर यूनिट घटना स्थल पहुंची। पहुंचकर देखा तो मदन सिंह के मकान में मुजफ्फरनगर निवासी संजीव कुमार द्वारा उतरायणी मेला हेतु लगाई गई दुकान में आग लग जाने के कारण फर्स्ट फ्लोर तक फ़ैल गयी थी,जिसे उतरायणी मेले में तैनात सरयू बगड़ व नुमाइश मैदान की फायर यूनिट तथा fs. बागेश्वर की फायर यूनिटों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सरयू नदी पर लगाये गये तोहातसु पम्प से 6 डिलीवरी होज पाइप लगाकर पंपिंग किया गया तथा अथक परिश्रम से मकान में रखे सामानों को हटाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया,

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!