ऐ जाओ पहाड़- बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, बर्फबारी का लाइव वीडियो देखिए
बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए आखिरकार अच्छी खबर आई है। मसूरी- पहाड़ों की रानी मसूरी, बुराँसखंडा और धनौल्टी में इस साल का दूसरा हिमपात,
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ बारी बारिश शुरू हो गई है जिससे ठंड का प्रकोप जारी हो गया है वही लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं क्योंकि पूरा पहाड़ सफेद चादर की तरह लग रहा है किसानों की फसल फसल के लिए यहां सोने के रूप में माना जाता है गंगोत्री हर्षिल रैथल बार्सू कामर यमनोत्री राडी टॉप मैं रात से ही बर्फबारी शुरू हो रखी है काफी दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार बर्फ गिर ही गई बर्फ गिरने के बाद किसानों के साथ-साथ पर्यटन से जुड़े व्यापारियों के बीच चेहरे भी खिल उठे क्योंकि बर्फ को देखने के लिए पर्यटन पहाड़ की ओर रुख कर रहे हैं