बागेश्वर से बड़ी खबर -: आबकारी ने एक लाख 19 हजार की 20 पेटी शराब पकड़ी
बागेश्वर । आबकारी ने एक लाख 19 हजार की 20 पेटी शराब पकड़ी,चुनाव के लिए बटने जा रही थी दारु बागेश्वर विधान सभा उप चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला आबकारी इंस्पेक्टर के नेतृत्व मे गठित आबकारी विभाग की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चौगाँवछीना पाकी गाँव के पास रोड पर बने कलमठ के नीचे 20 पेठी बरमूडा रम आबकारी विभाग को मिली।
उनके द्वारा मौके पर छानबीन भी की गयी लेकिन किसी का कोई पता नही चल पाया। आबकारी इंस्पेक्टर जगत सिंह ने बताया की शराब शायद गाउ में बटने जा रही थी आबकारी टीम की आने की ख़बर शायद शराब तस्करो को भनक लग गई होगी जल्दबाजी में तस्करो ने कलमठ के नीचे शराब छिपा दी।
आबकारी आधिकारी मीनाक्षी टम्टा ने कहा बरामद माल की कीमत लगभग एक लाख उन्नीस हजार रुपए आकी गई है। कहा चुनाव के दृष्टिगत आगे भी चकिंग आभियान जारी रहेगा।