प्रत्याशी चयन को लेकर कार्यकर्ताओं की राय, पढ़िए खबर
उत्तराखंड कांग्रेस के विधायक एवं जिला (परवादून) देहरादून के प्रभारी फुरकान अहमद ने आज डोईवाला स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों एवं वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से डोईवाला विधानसभा के प्रत्याशी चयन को लेकर उनके मन की बात जानी।
आपको बता दें कि कांग्रेस 2022 के चुनाव के लिए जोर शोर से लग गई है इस कड़ी में आज जिला कांग्रेस प्रभारी विधायक फुरकान अहमद ने कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को एक-एक कर बुलाकर बन्द कमरे में डोईवाला से कौन प्रत्याशी हो इसको लेकर चर्चा की। जिसकी रिपोर्ट बनाकर वह कांग्रेश हाईकमान को सौंपेंगे जिसके बाद डोईवाला में कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होगा साथ ही विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से उनकी राय जानी गई है इससे हाईकमान को अवगत कराया जाएगा सभी ने आश्वस्त किया है कि कांग्रेस का जो भी प्रत्याशी पार्टी द्वारा घोषित किया जाएगा सभी कार्यकर्ता उसके लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे।