स्काउट एवं गाइड के छात्र- छात्राओं के लिए किए गए कई तरह के प्रशिक्षण
विश्व चितन दिवस (22 फरवरी 2023) के अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय वन अनुसंधान संस्थान में कार्यक्रमों की शुरुआत प्राचार्य व कार्यक्रम के अध्यक्ष विवेकानंद बहुखडी ( डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर भरात स्काउट एंड गाइड देहरादून सभाग) को स्कार्फ पहनाकर की गयी तत्पश्चात, सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया तथा स्काउट एव गाइड के बच्चों द्वारा स्काउट एवं गाइड के नियम के बारे में बताया गया। साथ ही नृत्य एवं लघु नाटिका के माध्यम से जीवन में सकारात्मक सोच व आपसी सदभाव का संदेश दिया,
स्काउट एवं गाइड मूमेंट का हमारे समाज पर क्या प्रभाव पड़ा है इसकी महत्ता पर प्रकाश डालने के लिए मैडम रजनी जोशी ( गाइड प्रशिक्षिका) सुधीर कुमार ( स्काउट प्रशिक्षक) तथा बच्चों द्वारा भाषण भी दिये गये एवं स्काउट एवं गाइड के छात्र- छात्राओं के लिए कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत उन्हें टैट लगाना स्वच्छता का महत्व तथा अनुशासन एवं समाजसेवा सबंधी गतिविधियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षकअनूप चौधरी दवारा किया गया, इन सभी कार्यक्रमों में प्राचार्य समेत स्काउट एवं गाइड में प्रशिक्षित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।