यूसीसी के विरोध में 12 तारीख को विभिन्न संगठन करेंगे राजभवन कूच
12 तारीख को विभिन्न संगठन करेंगे राजभवन कूच
विभिन्न संगठनों ने यूसीसी के विरोध में नुमाइंदा ग्रुप के बैनर तले आगामी 12 तारीख को राजभवन कूच किए जाने का आह्वान किया है। संगठनों से जुड़े सदस्यों का कहना है कि यूसीसी लागू होने की दशा में राज्य में रह रही विभिन्न जातियों धर्मों और अल्पसंख्यकों सहित सभी जातियों की धार्मिक सांस्कृतिक परंपराएं बाधित होंगी। बार काउंसिल उत्तराखंड की पूर्व चेयर पर्सन एडवोकेट रजिया बेग का कहना है कि उत्तराखंड राज्य नया और छोटा है और इस राज्य में बेरोजगारी पलायन राज्य का विकास भू कानून आदि जैसे कई बहुत सारी समस्या है जिन पर अभी तक गंभीरता से कार्य नहीं वह है इसके विपरीत सरकार इन गंभीर मसलों से ध्यान भटकाने के लिए यूसीसी लागू करने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय और लोकसभा चुनाव निकट है ऐसे में सरकार इसे चुनावी मुद्दा बनाकर चुनावी रण में उतरना चाहती है। उन्होंने सरकार से यूसीसी लागू करने का विचार वापस लिए जाने की मांग उठाई है।