देहरादून से बड़ी खबर-: फीस एक्ट को लेकर बड़ी खबर, जानिए क्या बोले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, देखिए पूरी खबर
देहरादून। उत्तराखंड में निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई जा सके इसके लिए सरकार फीस एक्ट लाने जा रही है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा फीस एक्ट इस प्रदेश का वह संक्लप है,आम अभिभावकों को किसी भी कीमत पर ठगने नही दिया जाएगा, इस एक्ट के पीछे जो सरकार की भावना है,वह किसी को फायदा पहुचाना किसी को नुकसान पहुचाना इस उद्देश्य से ऊपर उठ कर हम काम कर रहे है,अगर कोई स्कूल बच्चों को सुविधा देता है तो वो फीस ले सकता है,हम उसको नही रोकेंगे,जो स्कूल अभिभावकों व बच्चों सुविधा नही दे सकता वो फीस नही ले सकता है,इस प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए फीस एक्ट बनाया जाएगा और उसमें जो टेक्निकल कमिया थी वो लगभग खत्म कर दी गयी।