उत्तराखंड मौसम अलर्ट, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, एडवाइजरी जारी
देहरादून । उत्तराखंड राज्य के कई हिस्सों में पिछले 3 दिनों से मूसलाधार वर्षा जारी है। आलम यह है कि प्रदेश के कुछ जगहो पर जहां बादल फटने की घटना सामने आई है तो वहीं कई स्थानों पर भूस्खलन समेत आपदा जैसे हालात बनते दिखाई दिए हैं। तो वही, अभी फिलहाल प्रदेश वासियों को मूसलाधार बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। क्योकि मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 जुलाई के साथ ही 20, 21 और 22 जुलाई को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।