GST बचत उत्सव” में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
देहरादून, 26 सितम्बर 2025 — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पटेल नगर, देहरादून में “GST Savings Festival” के अवसर पर आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कम किए गए GST दरों के फायदों की जनता और व्यापारियों में जानकारी पहुँचाना था।
कार्यक्रम में क्या कहा गया
-
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि GST दरों में कटौती एक ऐतिहासिक कदम है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में लागू किया गया है, और इसका उद्देश्य जीवन स्तर में सुधार लाना है।
-
उन्होंने यह आग्रह किया कि व्यापारी ग्राहकों को इस कटौती की जानकारी दें।
-
साथ ही, उन्होंने स्थानीय व स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया ताकि राज्य और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके।
प्रतिक्रिया और भागीदारी
-
व्यापारियों और आम जनता ने कम किए गए GST दरों की पहल की सराहना की और बताया कि इससे बाजारों में उत्साह लौटा है।
-
कार्यक्रम में विधायक विनोद चमोली, राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला, और भाजपा मेट्रोपोलिटन अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल मौजूद थे।

