उत्तराखंडराजनीति

जानिए कांग्रेस के 45 दावेदारों के नाम पर बनी सर्वसम्मति, क्यों नही हुआ हारक दा का नाम इसमें शामिल

राज्य सरकार के पूर्व मंत्री हरीश रावत ने कहा कि साल 2021 दर्द भरा रहा है। ऐसे में आगामी साल 2022 देशभर के लिए एक अच्छा साल साबित हो, ऐसी भगवान से प्रार्थना करते हैं। साल 2021 में कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर एक कहर बनकर लोगो पर बरपी, जिसकी वजह से राज्य और केंद्र सरकार नहीं है। देशभर में महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगारी भी लगातार बढ़ती जा रही है। यही नहीं,  उत्तराखंड राज्य में भ्रष्टाचार में सर चढ़कर बोल रहा है। हरदा ने कहा कि खनन के नाम पर सभी गाद गदेरों को राज्य सरकार ने खोद डाला है।

इस मामले पर खुद सरकार के विधायकों ने भी सवाल उठाए। साथ ही हरदा ने कहा कि विकास कार्यों पर सवाल उठाने वाले लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। कांग्रेस नए साल को नए संघर्ष के रूप में देख रही है। ऐसे में कांग्रेस के नेता एक जनवरी को संघर्ष संकल्प के रूप में लेते हुए महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने बैठेंगे। बेहतर जिंदगी, बेहतर अवसर और बेहतर उत्तराखंड के लिए संघर्ष करेंगे।

यही नही, हरीश रावत ने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी है। और करीब 45 दावेदारों के नामों पर सर्वसम्मति बना गयी है। ऐसे में वो सभी से सहयोग चाहते हैं कि बेहतर उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा जा सके। साथ ही कहा कि इन 45 दावेदारों के नाम में हरीश रावत का नाम शामिल नहीं है। साथ ही हरीश रावत ने कहा कि अभी फिलहाल वाद-विवाद देखा जा रहा है जिसके बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!