Uttarakhand Varta Newsबिग ब्रेकिंगब्रेकिंग न्यूज़भारतलद्दाख

लद्दाख में उबाल: राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग पर हिंसा, 4 की मौत

लेह, 25 सितंबर – लद्दाख के लेह में बुधवार को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन उग्र हो गया। झड़पों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और पचास से अधिक घायल हुए। इनमें सुरक्षा बलों के जवान भी शामिल हैं।

हिंसा उस समय भड़की जब प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय और हिल काउंसिल परिसर पर पथराव किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने सरकारी वाहनों में आग लगाई और दफ्तर का सामान जलाया। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, साथ ही आत्मरक्षा में फायरिंग भी करनी पड़ी।

गृह मंत्रालय का दावा है कि स्थिति शाम तक नियंत्रण में ले ली गई। मंत्रालय ने यह भी आरोप लगाया कि पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने अपने भाषणों में “अरब स्प्रिंग” और नेपाल के Gen Z आंदोलन का ज़िक्र कर युवाओं को भड़काया।

प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें

  • लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा

  • संविधान की छठी अनुसूची का विस्तार

  • लेह और कारगिल के लिए अलग लोकसभा सीटें

  • स्थानीय युवाओं के लिए नौकरी आरक्षण

सोनम वांगचुक ने अपना 15-दिवसीय उपवास खत्म कर शांति बनाए रखने की अपील की।

राजनीति गरमाई

भाजपा ने आरोप लगाया कि आंदोलन को Gen Z का चेहरा दिखाने की कोशिश की गई, जबकि असल में यह कांग्रेस और विपक्षी दलों की साजिश है। दूसरी ओर, स्थानीय संगठनों और विपक्ष ने केंद्र पर संवाद से बचने और लद्दाख के लोगों की भावनाओं को नज़रअंदाज करने का आरोप लगाया।

आगे क्या?

केंद्र सरकार और Leh Apex Body (LAB) तथा Kargil Democratic Alliance (KDA) के बीच 6 अक्टूबर को नई वार्ता प्रस्तावित है। तब तक इलाके में तनाव बरकरार रहने की आशंका है।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

error: Content is protected !!