Uttarakhand Varta News

आफत की भारी बारिश ने चमोली के बंड क्षेत्र में मचाई तबाही, किरूली गांव मे भारी नुकसान

आफत की बारिश!
भारी बारिश ने बंड क्षेत्र में मचाई तबाही, किरूली गांव मे भारी नुकसान..
देखिए वीडियो

सीमांत जनपद चमोली के दशोली ब्लाॅक के बंड पट्टी के दर्जनों गांव में रविवार और सोमवार सुबह की भारी बारिश नें भारी तबाही मचाई। किरूली गाँव के कई आवासीय भवनो, गोशालाओं को नुकसान पहुंचा जबकि ग्रामीणों की सैकडो नाली कृर्षि भूमि भूस्खलन की चपेट में आ गयी। भारी बारिश नें किरूली गाँव में जगत सिंह नेगी, अब्बल सिंह बिष्ट, रोशन सिंह बिष्ट, ताजबर सिंह बिष्ट के आवासीय मकान और गोशालाओं को नुकसान पहुंचाया। भारी बारिश से किरूली गाँव के कई घरों में पानी घुस गया और लोगो को रातभर जागकर रात गुजारनी पडी। ग्रामीणों नें भारी बारिश से हुये नुकसान का सर्वेक्षण कर मुवाअजा देने की मांग की है। गडोरा किरूली सडक मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे किरूली, गडोरा, लुंहा, दिगोली, महरगांव का सम्पर्क सडक से कट गया है।

वही नगर पंचायत पीपलकोटि की संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। लगातार हो थी बारिश के चलते मायापुर में लोगों के घरों में मालवा घुस गया जिसकी वजह से पूरी रात लोगों ने जाकर ही बिताई। वही कई मकान इसकी जद में आ गए। नगर पंचायत पीपलकोटी में कार्यरत सफाई कर्मी का घर इसके चपेट में आ गया पूरा सामान उसका बह गया।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

error: Content is protected !!