उत्तराखंडक्राइमराजनीति

हरीश रावत के मंच पर चाकू लेकर पहुंचा युवक, कहने लगा जय श्री राम

उत्तराखंड में कांग्रेस के कद्दावर वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है। ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में उनकी जनसभा में मंच पर तब अफरातफरी मच गई, जब एक युवक हाथ में चाकू लिए मंच पर चढ़ गया। गनीमत रही कि हरदा समेत सभी नेता मंच से उतर चुके थे। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे दबोचकर चाकू छीना और मंच से नीचे उतारा। मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को पुलिस को सौंप दिया गया। उसने कुछ दिन पूर्व टावर पर चढ़कर पीएम से बात कराने की जिद भी की थी। यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रभात साहनी की ओर से दी मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गुरुवार शाम रामलीला मैदान में आयोजित सभी के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत संबोधन समाप्त करने के बाद नीचे उतरे। तभी भगवा गमछाधारी प्रतापपुर निवासी विनोद मंच पर चढ़ गया। माइक संभालते हुए उसने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। कार्यकर्ताओं ने उसे रोकते हुए तुरंत माइक बंद कर दिया। इससे आक्रोशित विनोद ने लंबा चाकू निकाल लिया और जय श्रीराम नहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। यूथ कांग्रेस नेता प्रभात झा व अन्य ने उसे बमुश्किल दबोच लिया। कांग्रेसियों ने कहा कि पूर्व सीएम की सुरक्षा में यह चूक प्रशासन की हीलाहवाली की वजह से हुई है।

पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपित कुछ दिन पहले टावर पर चढ़ गया था और पीएम से बात करने की जिद कर रहा था। बमुश्किल उसे नीचे उतारा गया था। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान हुए शोर को मैंने भी सुना। मगर बात खत्म कर आगे भी जाना था। इसलिए मैंने अपने संबोधन पर जोर दिया। पता नहीं युवक कहां से आया होगा। इसमें साजिश जैसी कोई बात नहीं है। भला मुझसे किसी की क्या दुश्मनी। हालांकि, यशपाल आर्य भी मेरे साथ थे। इसलिए थोड़ा चिंता तो रहती है। युवक  के बारे में ज्यादा जानकारी लोकल लोगों को ही होगी।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!