कोवीड कर्फ़्यू एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया गया, राज्य के अंदर नहीं नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता, जानिए खबर अपडेट
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है प्रदेश सरकार के द्वारा कोविड कर्फ्यू को एक और सप्ताह बढ़ा दिया गया है, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इसकी जानकारी दी है, सुबोध उनियाल का कहना है कि कोविड कर्फ्यू में कुछ छूट भी दी गई हैं, जिसके तहत अब राज्य के भीतर को भी नेगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता को खत्म कर दिया गया, यानी मैदान से पहाड़ जाने पर कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट की जो अनिवार्यता थी उसे अब समाप्त कर दिया गया है। और राज्य के भीतर कोई कहीं भी जा सकता है। वहीं प्रदेश में दुकानों को खोलने का जो समय 8:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक था उसे अब 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कर दिया गया। हवाई सेवा कर प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद किसी तरह की रोक टोक नहीं रहेगी। वहीं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ वाटर पार्क और मल्टीप्लेक्स खोलने को अनुमति दी गयी है ।