बाबा केदार का आशीर्वाद लेने अगले महीने केदारनाथ धाम पहुचेगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उत्तराखंड चार धाम की यात्रा शुरू हो हो गई है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की कयास बाजी लगाई जा रही है। दरअसल, अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लेकर चुनावी शंखनाद करेंगे। हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को तय नहीं किया गया है। लेकिन, सूत्रों की मानें तो 6 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंच सकते हैं। हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2019 में बाबा केदारनाथ के दर पर पहुंचे थे।
आगामी साल 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि में पहुंचकर सबसे पहले बाबा केदारनाथ से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और फिर राजनेताओं के साथ बैठकर आगामी चुनाव के मद्देनजर चर्चा भी कर सकते हैं। इनके साथ ही ऋषिकेश एम्स में बन रहे 162 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे।
हालांकि, यह ऑक्सीजन प्लांट संभावित कोरोना के तीसरी लहर के दृष्टिगत काफी महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण कार्यों का जायजा भी ले सकते हैं।
ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रधानमंत्री के न सिर्फ ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार है, बल्कि यह रेल लाइन बनने से चार धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा। ऐसे में चर्चाएं इस बात की भी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन के जरिए जनता को लुभाया जा सकता है।
कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है लेकिन यह बताया जा रहा है कि प्रशासन के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे का सूचना है जिसके तहत 6 और 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि में रहने वाले हैं। जिसकी तैयारियों में शासन- प्रशासन जुट गया है।