उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर भाजपा ने डोईवाला विधानसभा सीट और टिहरी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किये
देहरादून। उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी ने डोईवाला विधानसभा सीट और टिहरी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, यूं तो टिहरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पार्टी ने कल ही सिंबल दे दिया था, लेकिन आज उनके नाम का औपचारिक ऐलान भी भारतीय जनता पार्टी ने कर दिया। वही डोईवाला विधानसभा सीट पर बृजभूषण गैरोला को पार्टी ने घोषित किया है। दोनों प्रत्याशी नामांकन के लिए तैयारी कर भी रहे और इसी दौरान पार्टी ने उनके नाम का ऐलान भी किया है ।