स्थानीय जनता का समर्थन बीर सिंह पंवार को, क्या होगा जनता का जनादेश
उत्तराखंड । देहरादून, के धरमपुर चुनाव क्षेत्र की सीट से बीर सिंह पंवार ने निर्दलीय लड़ने का फैसला किया है। अगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में बीर सिंह पंवार का कहना है, जो कार्य स्थानीय जनता के लिए उन्होंने किए है। उससे वहां की जनता का पूर्ण समर्थन बीर सिंह पंवार को मिल रहा है। सूत्रों की माने तो बीर सिंह पंवार काफी लंबे समय से क्षेत्र की जनता के साथ सक्रिय हैं, और धरमपुर क्षेत्र की जनता की हर छोटी बड़ी समस्या से अवगत हैं।
स्थानीय जनता का कहना है कि बीर सिंह पंवार उनके सबसे अधिक पसिंदा क्षेत्रीय प्रतिनिधि के रूप में हैं, ओर हम बीर सिंह पंवार को पूर्ण बहुमत देकर विधान सभा पहुंचाएंगे । अब देखना यह है कि वर्तमान विधायक और निर्दलीय उम्मीदवार बीर सिंह पंवार के लिए जनता का क्या जनादेश रहता है।