उत्तराखंड में 39 नए संक्रमित
देहरादून, उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामले सताने लगे हैं. एक तरफ राज्य में तीन गुना ज्यादा संक्रामक ओमिक्रोन की दस्तक हो चुकी है, वहीं कोरोना के मामले भी कुछ दिन से बढऩे लगे हैैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 39 नए मामले आए। जबकि, तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढऩे के कारण सक्रिय मामले भी बढ़कर 200 तक पहुंच चुके हैं। फिलहाल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में कोई सक्रिय मामला नहीं है। बदले में देहरादून में सबसे अधिक 72 व नैनीताल में 38 सक्रिय मामले हैं। 4 जिलों में सक्रिय मामले दस से कम हैैं।
उधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा 12 संक्रमित स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सरकारी और गैर सरकारी लैब से पिछले 24 घंटे में 17 524 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 17485 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा 12 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दून में 11, नैनीताल में 10, पिथौरागढ़ में 4, पौड़ी व चमोली 1-1 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 7 जिलों हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी में कोई नया मामला नहीं मिला है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।