शादी के आठ साल बाद घर में गूंजी किलकारी, महिला ने एक साथ दिया तीन बेटियों को जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य,
शादी के आठ साल बाद एक महिला ने तीन जुड़वा बेटियों को जन्म दिया। ऑपरेशन से हुईं तीनों बेटियां और उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ है। लंबे समय बाद घर में एक साथ तीन तीन किलकारियां गूंजने से परिवार में खुशी का माहौल है।
राजस्थान के नीमकाथाना में एक महिला शादी के आठ साल बाद मां बनी। सोमवार को राजकीय कपिल अस्पताल में महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया। ऑपरेशन से हुई तीनों नवजात बच्चियां और प्रसूता पूरी तरह स्वस्थ हैं। तीनों नवजात बच्चियों को एसएनसीयू में शिफ्ट किया गया है।
जानकारी के अनुसार नीमकाथाना के बुरका गांव में रहने वाली अर्चना की शादी आठ साल पहले हरिओम गुर्जर से हुई थी। प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने सोमवार को अर्चना को राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर सुरक्षित प्रसव कराया। इस दौरान उसने एक के बाद एक तीन बेटियों को जन्म दिया।
डॉक्टरों ने बताया कि तीनों नवजात बच्चियां और प्रसूता पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। तीनों नवजात में 1 किलो 810 ग्राम, 1 किलो 350 ग्राम और 2 किलो 250 ग्राम वजन है। इधर, शादी के आठ साल बाद हरिओम गुर्जर के धर गूंजी किलकारी से खुशी का माहौल है। डॉक्टरों ने बताया कि चार दिन बाद अर्चना को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।