मातृभूमि पहुंचे इंडियन आइडल की शान पवनदीप राजन, जानिए क्यों उत्तराखंड पहुंचे पवनदीप पढ़िए पूरी खबर
देहरादून। इंडियन आइडल की शान पवनदीप राजन अपनी मातृभूमि उत्तराखंड कुछ दिनों के लिए पहुंचे हैं, उत्तराखंड पहुंचने पर पवनदीप राजन ने सबसे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की है मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पवनदीप राजन चंपावत के लिए रवाना हो गए हैं, पवनदीप राजन के पिता सुरेश राजन से फोन हमारी बातचीत हुए है, जिसमे उन्होंने कहा है कि पवनदीप राजन अगले दो दिनों तक चंपावत में ही रहेंगे। चंपावत में 2 दिनों तक शूटिंग होनी है, इंडियन आइडल की टीम भी पवनदीप राजन के साथ पहुंची है। 2 दिनों की शूटिंग के बाद पवनदीप राजन वापस चले जाएंगे। वही पवनदीप राजन के पिता ने उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का आभार भी व्यक्त किया। सुरेश राजन का कहना है कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे जब उनके गांव पवनदीप राजन को बधाई देने के लिए पहुंचे थे, तब उनके गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी। लेकिन उनके गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने तुरंत सड़क बनाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद अब उनके गांव तक सड़क पहुंच गई है, जिसके लिए वह शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का भी आभार व्यक्त करते हैं उनके निर्देश पर 5 दिन में सड़क बन गयी थी।