आने वाले 48 घंटो में बढ़ सकती है ज्यादा ठंड
उत्तराखंड । आने वाले 48 घंटों के दौरान शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति रह सकती है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। इस बार उत्तराखंड ही नहीं पूरे उत्तर भारत में जनवरी महीने में जमकर बारिश हुई। कई दशकों के रिकॉर्ड टूट गए।
दूसरी तरफ बारिश से फसलों को खासा नुकसान हुआ है। पहाड़ों में बर्फबारी से शीत लहर चल रही है जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। आज गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर और खटीमा के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।