पहाड़ से लेकर मैदान तक विरोध प्रदर्शन -: भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर लोहाघाट में छात्रों ने लगाया 6 घंटे का जाम, …
भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर लोहाघाट में छात्रों ने लगाया ऐतिहासिक जाम 6 घंटे बंद रहा टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच सैकड़ों यात्री फंसे प्रशासन बना मूकदर्शक,
यूकेएसएसएससी और यूकेपीएससी परीक्षा घोटले की सीबीआई जांच करने की मांग, नकल विरोधी कानून लाने तथा पटवारी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार की रिहाई और देहरादून में पुलिस के लाठी चार्ज पर युवाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित छात्र स्टेशन बाजार मे एनएच में बैठ गए जिस कारण है एनएच में जाम लग गया
शुक्रवार को को बेरोजगार संघ के अध्यक्ष हिमांशु ओली, महासचिव मनीष सिंह मेहरा और उपाध्यक्ष कमल सिंह ढेक के संयुक्त नेतृत्व में युवाओं ने पहले रामलीला मैदान में सभा की। जिसमें कांग्रेस के शैलेन्द्र राय, डॉ. महेश ढेक,भुवन चौबे, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चिराग फर्त्याल, आप पार्टी के राहुल सती, व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय,अजय गोरखा, पुष्कर बोहरा कई व्यापारिक और अन्य संगठन ने अपनी बात रखी। बाद में युवा नारेबाजी करते हुए स्टेशन बाजार आ गए और वीर कालू सिंह माहरा चौराहे पर बीच एनएच मे धरने पर बैठ गए और एनएच को बंद कर दिया जिस कारण प्रशासन व पुलिस के हाथ पांव फूल गए। इस दौरान नेशमा किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया । मौके पर एसडीएम अनिल चम्याल, सीओ विवेक सिंह कुटियाल, एसओ मनीष खत्री आदि ने युवाओं को काफी समझाया लेकिन वह नहीं माने। छात्र डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए उन्होंने जब-जब धामी डरता है पुलिस को आगे करता है, हैंडसम घामी मुर्दाबाद, हाकम सिंह मुर्दाबाद, सीबीआई की जांच हो आदि नारेबाजी लगातार जारी रखी। वही छात्रों के धरने में लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी भी पहुंचे उन्होंने छात्रों की मांगों को उचित बताते हुए अपना समर्थन दिया तथा छात्रों से एनएच को खोलने की अपील करी लेकिन छात्र नहीं माने जिसके बाद विधायक अधिकारी वापस लौट गए वहीं छात्र डीएम व एसपी को धरना स्थल में बुलाने की मांग पर अरे रहे जब छात्र नहीं माने तो शाम 5:30 बजे डीएम व एसपी धरना स्थल पर पर पहुंचे छात्रों ने अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी को सौंपा और उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने की मांग करी डीएमके आश्वासन देने के बाद शाम 6:00 बजे जाकर छात्रों ने एनएच से जाम खोला तब जाकर प्रशासन व पुलिस ने राहत की सांस ली वही छात्रों के एनएच जाम करने से सैकड़ों यात्री घंटों एनएच में फंसे रहे जिसमें स्कूल बसे , बारात की बसें ट्रक,रोडवेज की बसें फसी हुई थी जाम के दौरान छात्रों ने आर्मी के वाहनों व एंबुलेंस को रास्ता दिया वहीं छात्रों के आंदोलन को कांग्रेस पार्टी, यूथ कांग्रेस, आप पार्टी व्यापार संघ ने भी अपना समर्थन दिया वहीं उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान एनएच इतने लंबे समय तक बंद हुआ था जिसके बाद आज पिथौरागढ़ टनकपुर एनएच इतने लंबे समय तक बंद रहा पुलिस व प्रशासन छात्रों के आगे बेबस नजर आ रहा था तथा छात्रों से बार-बार जाम को खोलने की अपील कर रहा था पुलिस प्रशासन दिनभर छात्रों को मनाते रहे पर छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे वहीं छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो उनका आंदोलन जारी रहेगा वह बाजार बंद से लेकर आमरण अनशन तक करेंगे वहीं छात्रों के इस आंदोलन को जनता का भी काफी समर्थन मिला,