केदारनाथ -:केदारनाथ यात्रा एक दिन के लिए बंद…
केदारनाथ- मौसम को लेकर 3 मई को बंद की केदारनाथ यात्रा
मौसम विभाग के ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फवारी व निचले इलाकों में बारिश को लेकर प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 3 मई को केदारनाथ यात्रा को एक दिन के लिए बंद कर दिया है। 4 मई को प्रातः से यात्रा पुनः सुचारू की जाएगी।
बता दें कि, केदारनाथ धाम में पल पल मौसम के करवट लेते ही भारी बारिश और बर्फवारी बनी हुई है। बर्फवारी से तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ चुकी है पैदल रास्तों पर आवागमन में भी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के जारी अलर्ट को लेकर पुलिस ,एसडीआरएफ सहित आईटीबीपी के जवान मुस्तेदी के साथ तीर्थयात्रियों की सुरक्षा में बने हुए हैं।
पुलिस प्रशासन द्वारा केदारनाथ यात्रा पड़ावों गौरीकुंड, सोनप्रयाग, सीतापुर रामपुर, फाटा एवं गुप्तकाशी में तीर्थ यात्रियों को रुकने के लिए कहा गया है।
सोनप्रयाग में आज प्रातः से ही किसी भी तीर्थ यात्री को दर्शनों हेतु नही जाने दिया गया।
केदारघाटी के विभिन्न पड़ावों में करीब 7 से 8 हज़ार यात्री दर्शनों के लिए होटलों में रुके हुए हैं।
केदारनाथ धाम में मंगलवार को पहुंचे तीर्थ यात्री ही दर्शन कर वापिस गौरीकुंड भेजे जाएंगे।