कुमाऊँ न्यूज़ -: जिला अध्यक्ष डीडीहाट नन्दा बिष्ट के नेतृत्व में महिलाओं ने कमर में दुपट्टा बांधा और सरकार का जमकर किया विरोध….
आज धारचूला में कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष डीडीहाट नन्दा बिष्ट के नेतृत्व में महिला उत्पीड़न पर कमर में दुपट्टा बांधकर किया सरकार का विरोध,
कहा भाजपा राज में महिला अपराध और उत्पीड़न में अग्रणी राज्य बनता जा रहा है, एक बार उत्तराखंड की महिलाओं ने उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर कमर कसी थी आज फिर उसी की जरूरत आन पड़ी है, महिलाओं को मैदान में उतरना होगा अपनी बहू बेटियों के सम्मान और अस्मिता की रक्षा के लिए सोई हुई सरकार को जगाना होगा, और महिला विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना होगा इसी के लिए आज उत्तराखंड कांग्रेस की महिला नेत्रियों ने उत्तराखंड राज्य की सभी मातृशक्ति से आवाहन किया है, कि इन अधर्मियों के खिलाफ हमने तो कमर कस ली आप भी कमर कस लो