रुड़की से बड़ी खबर -: बेलडा गांव में युवक की मौत, पर घमासान, पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े, पांच पुलिसकर्मी घायल, 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हालदर बेलडा पहुंचे पहुंचे
रुड़की के गांव बेलडा में तकरीबन पंद्रह दिन पहले युवक की मौत के बाद बवाल हो गया था, जिसमें पथराव व आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था, बचाव में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे।
बवाल मे पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे
पुलिस ने मामले में 14 लोगों के खिलाफ इस वक्त गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था।
घटना की शिकायत पर बुधवार के दिन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हालदर बेलडा में पहुंचे, जहां पीड़ित परिवार से मिलकर उनसे जानकारी ली, उन्होंने कहा कि गांव में हुई घटना को लेकर निष्पक्ष कार्रवाई कराई जाएगी, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, बेगुनाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, वहीं उन्होंने कहा कि मामले में राजनीति न की जाए, सरकार का पूरा सहयोग किया जाएगा।