पिथौरागढ़ से बड़ी खबर -: पांच परिवार के 400 से 500 बकरी मलवे में दबी
पिथौरागढ़ जिले के चीन सिमा पर बीते रात्रि भयंकर बारिश होने के चलते देर रात कालापानी मे मन्दिर के पार उपर से नाला बडने से पांच परिवार के कई बकरी मलवे दबने की सूचना मिल रही हैं,
प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां पर 400 से 500 के बीच में 4-5 परिवार की बकरियां मौजूद थी
आपदा विभाग पिथौरागढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहत बचाव टीम को मौके पर भेजा गया है साथी अभी तक कुल कितना नुकसान हुआ है इसका पूरा आकलन नहीं हो पा रहा है टीम के द्वारा पूरा आकलन करने के बाद पता चलेगा कि कितना नुकसान उक्त क्षेत्र में हुआ है