उत्तरकाशी से बड़ी खबर -: घरों से बह रही गंगा, डर के साये में कट रही रातें, भेटियारा गांव के लोग विस्थापन की कर रहे मांग
उत्तरकाशी
घरों से निकल रहा है पानी डर के साये में काट रहें हैं रातें विस्थापन की कर रहे मांग
बाईट- ग्रमीण
खबर उत्तरकाशी जनपद के गाजणा क्षेत्र के भेटियारा गांव की अनुसूचित जाति की बस्ती गड से है जहां लोगों के घरों से पानी निकल रहा है साथ ही घरों में दरारें भी पड़नी सुरू हो गयी है डरके साये में ग्रामीण रात को अपने घरों में सो नहीं पा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि सरकार उन्हें यहां से विस्थापित कर किसी अन्य जगह पर शिफ्ट करे आपको बता दें कि 1991 में आये इस बस्ती में भूकंप से बड़ा नुक़सान हुआ था और उन्हें यहां विस्थापित किया गया था पर आज फिर वही हाल है वही ग्रामीणों का आरोप है, कि हमने कई बार शासन और प्रशासन ने लिखित और मौखिक बताया है मगर प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है जिसके कारण आज ये दिन देखने को मिल रहे है….