उत्तराखंडउत्तराखंड वार्ताउत्तराखंड से बड़ी खबरटिहरी गढ़वालबिग ब्रेकिंगब्रेकिंग न्यूज़

टिहरी जनपद के चंबा मे भूस्खलन, एसडीआरएफ की टीम ने कार को काट कर उसमें फंसे……

टिहरी। टिहरी जनपद के चंबा थाने के पास सोमवार दोपहर 1 बजे पहाड़ी से हुये भारी भूस्खलन के मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई। रात करीब एक बजे तक छह जेसीबी मशीनों की मद्द से मलबा हटाने का कार्य किया गया। मलबे में दबी एक कार से मां, बेटा और एक महिला का शव बरामद किया गया। साथ ही मलबे से दो और लोगों के शवों को बरमद किया गया है।

एसडीआरएफ की टीम ने कार को काट की मद्द से काट कर उसमें फंसे पूनम खंडूरी उम्र 30 वर्ष पत्नी सुमन खंडूरी, पूनम का चार माह के बेटा निवासी कंडीसौड़ जसपुर टिहरी, सरस्वती रतूड़ी 42 वर्ष पत्नी विनोद रतूड़ी निवासी हाल निवासी चंबा टिहरी के शवों को बरामद किया गया है।

मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा मलबे में दबे प्रकाश राज 28 वर्ष पुत्र फूलदास निवासी ग्राम नवागर चंबा तथा सोहन सिंह रावत 32 वर्ष पुत्र रुकम सिंह सिंह ग्राम बेरगणी चंबा के शवों को मलबे के नीचे से बरामद किया गया। पांचों की मलबे में दबने से मौत हो गई थी। करीब रात 1 बजे तक मलबा हटाने का कार्य किया गया, इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सीएमओ डॉ.मनु जैन सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

मंगलवार को भी मलबा को हटाने का कार्य किया जाऐगा,जिसके बाद ही स्थिति और साफ हो पाऐगी। सभी के शवों को जिला अस्पताल बोराड़ी में पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

error: Content is protected !!