उत्तराखण्ड आने वाले : सैलानियों के लिए अच्छी खबर
उत्तराखंड वार्ता: उत्तराखंड | प्रदेश में चारधाम सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। चमोली जिले के बद्रीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, औली, रूपकुंड, रुद्रनाथ और बेदिनी बुग्याल में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है। उत्तरकाशी जिले के मुखबा, हर्षिल समेत अन्य कुछ स्थानों में भी बर्फबारी हुई है। कई जगह पारा शून्य से नीचे आ गया। रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के पिंडर घाटी की ऊंचाई वाले हिस्सों में भी बर्फबारी की सूचना है। आज देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, अल्मोड़ा, टिहरी, चंपावत और नैनीताल में दिनभर बादल छाये रहे और शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हिमपात और तेज बारिश हो सकती है।