यशपाल आर्य के भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने पर रेखा आर्य की तीखी प्रक्रिया,पढ़िए खबर
देहरादून। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के द्वारा भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की तीखी प्रतिक्रिया आई है रेखा आर्य का कहना है कि यशपाल आर्य का भाजपा छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है आश्चर्यजनक है। भारतीय जनता पार्टी ने यशपाल आर्य को सम्मान देने के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री भी बनाया साथ ही उनके पुत्र को विधायक भी बनाया। फिर भी यशपाल आर्य भाजपा को छोड़कर चले गए जिससे भाजपा पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है क्योंकि भाजपा के पास सबसे ज्यादा एसपी विधायक हैं। रेखा आर्य यशपाल आर्य के भाजपा छोड़ने को दिग्भ्रमिता,बुद्धिभ्रमित आ बता रही हैं, साथ ही यशपाल आर्य ने जो फैसला लिया है उस पर पुनर्विचार करने की भी सलाह दे रही है, यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर रेखा आर्य ने हरीश रावत पर भी तंज कसा है, रेखा आर्य का कहना है कि जिन की आलोचना यशपाल आर्य करते थे और जिनकी वजह से यशपाल आर्य ने कांग्रेस छोड़ी उन्हीं की उपस्थिति में यशपाल आर्य कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
भाजपा का नहीं छोडूंगी साथ
वही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि उनको लेकर भी कई तरह की अफवाह कांग्रेस में जाने को लेकर चलाई जाती रही है, लेकिन वह स्पष्ट करना चाहती हैं, कि वह भाजपा का साथ छोड़ कर अब कहीं नहीं जाने वाली है। वह जिस दिन भाजपा का साथ निभाने के लिए हरीश रावत सरकार के द्वारा शक्ति परीक्षण में हरीश रावत सरकार के खिलाफ एकमात्र विधायक के नाते उन्होंने फ्लोर टेस्ट में सरकार के खिलाफ वोट दिया था उसी दिन उन्होंने तय कर लिया था कि वह भाजपा का साथ नहीं छोड़ेंगे। वह राष्ट्रवादी विचारधारा और हिंदुत्व विचारधारा के साथ है, ही दलितों के उत्थान के लिए भाजपा जिस तरीके से काम कर रही है उससे उन्होंने मन बना लिया है कि वह भाजपा के साथ ही रहेंगे, वही रेखा आर्य का कहना है कि जिस तरीके से उन्होंने विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन की और हरीश रावत सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट में मतदान किया उसके बाद जिस तरीके से हरीश रावत सरकार ने उनसे बदला लेने के लिए उन पर कई केस लगाए और कई तरीके से उन्हें परेशान किया उसे वह कभी नहीं भूलेंगे।