राहत भरी खबर उत्तराखंड राज्य मैं राशन कार्ड धारकों को 2 किलो चीनी देने का शासनादेश हुआ जारी
देहरादून । उत्तराखंड वार्ता, राहत भरी खबर , देहरादून राज्य की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर राज्य के करीब 23 लाख राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह दो किलो चीनी मिलने लगेगी। शासन ने गुरुवार को इसका शासनादेश जारी कर दिया है। पिछले हफ्ते कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।
खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने शासनादेश जारी होने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को राशन की दुकानों पर चीनी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन उपभोक्ताओं को जून, जुलाई व अगस्त में प्रतिमाह 25 रुपये प्रति किलो की दर से दो किलो चीनी मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि सत्र 20-21 में सहकारिता विभाग द्वारा लक्ष्य से 1.10 लाख क्विंटल अधिक धान की खरीद की गई थी। जिस कारण उस वक्त वह ई-पोर्टल पर अंकित नहीं हो पाया था। जिसे अब अंकित किया जाएगा।