प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर हरदा ने दिया बड़ा बयान, राजनीतिक हलचल शुरू
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर भाजपा और कांग्रेस की और से लगातार बयानबाजी आ रही है। इस मामले में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब के पूर्व प्रदेश प्रभारी हरीश रावत का कहना है कि इस मामले में दोनों ही पक्षों कि कहीं ना कहीं गलती है जिसकी जांच होनी चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री को भी बड़ा दिल दिखाना चाहिए और उन्होंने जिस तरह से इस मामले को रखा है वह एक राज्य की छवि खराब करने वाला है।
भाजपा, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले को सहानुभूति के तौर पर दिखाना चाह रहे हैं जबकि ऐसा कहीं भी नहीं था। खुद पंजाब के मुख्यमंत्री ने यह साफ किया है कि प्रधानमंत्री की जान को कोई खतरा नहीं था मामले की जांच के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा। केवल अब इस मामले में राजनीति की जा रही है। साथ ही हरीश रावत ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में को लेकर अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधे घंटे रुक जाती तो कौन सा बम फूट जाता।