भाजपा प्रदेश मंत्री धीर सिंह एवं प्रत्याशी विधायक विनोद चमोली ने धरमपुर विधानसभा में जनसंपर्क के अंतर्गत अनेको लाभकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराया
देहरादून । आज भारतीय जनता पार्टी ओ0बी0सी0 मोर्चा महानगर द्वारा धर्मपुर विधनसभा में ओबीसी वर्ग के key वोटरों की बैठक आयोजित की गयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री राकेश गिरी जी (प्रदेश अध्यक्ष ओ0बी0सी0 मोर्चा ),एव प्रदेश मंत्री ओ0बी0सी0 मोर्चा श्री धीर सिंह जी एव विधायक प्रतियाशी श्री विनोद चमोली जी, पूर्व राज्य मंत्री श्री खेम सिंह पाल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने ओबीसी वर्ग के लोगो को अनेको योजनाओं के विषय में सभी को अवगत करवाया जिसमें मौजूद ओ0बी0सी0 मोर्चा के गढ़वाल संयोजक श्री राकेश कंबोज जी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सो0मि0प्रभारी श्री पवन भारद्वाज जी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप गोस्वामी जी एव ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष श्री अनिल बेदी,उपाध्यक्ष एव कार्यक्रम संयोजक श्री प्रदीप वर्मा (महानगर मंत्री ओबीसी मोर्चा),श्री कर्म राज चौधरी (मंत्री) , (महामंत्री) श्री बैज़राम रावत ,(सोशल मीडिया प्रभारी) श्री ओजस्वी वर्मा जी , एव ओ.बी.सी. मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अम्बेडकर नगर मण्डल श्री राजकुमार प्रजापति जी एव सो0मि0 प्रभारी श्री सुनील निषाद जी स्थानीय लोग मण्डल पदाधिकारी एवं अनेको स्थानीय लोग उपस्थित रहे।