45 फ़ीसदी घरों को कराया गया पेयजल कनेक्शन उपलब्ध
देहरादून । पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से देहरादून स्थित उनके शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष एवं पेयजल मंत्री के बीच प्रदेश में पेयजल से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं विषयों पर विस्तृत में चर्चा वार्ता हुई।
भेंट वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के सभी घरों में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु पेयजल कनेक्शन संबंधित विषय पर चर्चा की।वहीं श्री अग्रवाल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश में प्रस्तावित पेयजल योजनाओं को स्वीकृत कराये जाने को लेकर भी चर्चा वार्ता की।पेयजल मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पहले चरण में प्रदेश के 45 फ़ीसदी घरों को अभी तक पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है एवं दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है।
वहीं इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं पेयजल मंत्री के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर भी चर्चा की गई।
* उत्तराखंड खास खबर, मीडिया प्रमुख सांसद अनिल बलूनी ने फिर से भेजी मेडिकल उपकरणों की बड़ी खेप *
उत्तराखंड खास खबर, मीडिया प्रमुख सांसद अनिल बलूनी ने फिर से भेजी मेडिकल उपकरणों की बड़ी खेप