उत्तराखंडदेहरादून

जानिए की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने किन पांच पुलिस क्षेत्र अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में क्या बदलाव किये

देहरादून। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत ने पांच पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्रों मे बदलाव करते हुए उन्हें निम्न कार्य क्षेत्र आवंटित किये हैं।

1- दीपक कुमार, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर

आवंटित क्षेत्र – थाना प्रेमनगर, थाना सेलाकुई, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रधान लिपिक शाखा, सम्मन/ हाईकोर्ट सेल, पी0सी0सी0, आरटीआई, एसआईएस, एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स, होमी साइड सेल, अज्ञात शव शिनाख्त

2- नरेंद्र पंत, क्षेत्राधिकारी मसूरी

आवंटित क्षेत्र- थाना मसूरी, थाना कैंट, साइबर सेल, वेब सेल, शिकायत जांच प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, सी0आई0यू0, विसेल ब्लोअर, एसओजी

3- अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर

आवंटित क्षेत्र – थाना पटेल नगर, थाना क्लेमेंट टाउन, सी0एम0 हेल्पलाइन, सीसीटीएनएस, श्रमिक प्रकोष्ठ

4- वीरेंद्र दत्त उनियाल, क्षेत्राधिकारी विकासनगर

आवंटित क्षेत्र- थाना विकासनगर, थाना सहसपुर, थाना कालसी, थाना चकराता, थाना त्यूणी

5- प्रमोद कुमार घिल्डियाल, क्षेत्राधिकारी यातायात/डोईवाला

आवंटित क्षेत्र – यातायात व्यवस्था, थाना डोईवाला

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!