जब हुई शर्मनाक हार तोह कोहली ने माना इनको जिम्मेदार, पढ़िए खबर अपडेट
देहरादून । उत्तराखंड वार्ता, कोलकाता नाईट राईडर्स से करारी शिकस्त मिलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान कोहली ने कहा है कि मैच में अच्छी साझेदारी होनी चाहिए थी। हमको अधिक ओस की आस नहीं थी, इसलिए हम पहले से तैयार थे। हमारे 42 रन पर एक थे और उसके बाद हमने 20 रन के अंदर अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। जहां से वापसी करना बहुत मुश्किल था, और हमारी टीम धाराशायी हो गई।
उसके बाद विराट कोहली ने कहा यह हमारे लिए एक वेक अप कॉल है। क्योंकि आईपीएल का दूसरा चरण है तो हमें पता है कि हमें कहां अधिक मेहनत करना है। बतौर एक पेशेवर खिलाड़ी आप उम्मीद करते हैं कि आप इस फॉर्मेट में खुद को ढाल लें। यही विश्व क्रिकेट की मांग है आज। हमने इससे पहले कभी भी इस तरह की मुश्किल में नहीं फंसे थे पर कई बार यह खेल आपको टूर्नामेंट में वापिस ले आता है।
कोहली ने आगे कहा कि आपको इस फॉर्मेट में कम से कम 8 गेंदों तक रूकना है। अगर आप ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाते तो विपक्षी टीम आप पर हावी हो जाएगी। आप हर बार 20 रन के अंदर चार से पांच विकेट्स नहीं गंवा सकते। कोहली ने आगे कहा कि हमारी टीम इस जल्द वापसी करेगी।