अल्मोड़ा -: (ग्वाड़) गौसाले के अंदर मिले दो 12 फिट के विषैले सांप, सावधान वीडियो देखकर रूह कांप जाएगी, स्याप छू या अजगर गों वाल परेशान
घर में घुसे दो किंग कोबरा
सांप का नाम सुनते ही मन में डर पैदा हो जाता है। लेकिन ये डर तब और बढ़ जाता है जब आपके सामने एक नहीं बल्कि दो-दो किंग कोबरा जैसे विषैले सांप हो। अल्मोड़ा जिले के विकासखंड लमगड़ा के चौमू गांव निवासी मोहन सिंह नैनवाल के घर में दो-दो किंग कोबरा ने अपना आसियाना बना लिया था। करीब दो सप्ताह तक किंग कोबरा का जोड़ा मकान के अंदर ही रहा।
आप भी देखिए वीडियो
करीब 12 फीट लंबे दो-दो कोबरा घर के अंदर घुसने के बाद गांव में दहशत का माहौल रहा। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर किसी तरह एक कोबरा को अपने शिकंजे में लिया। लेकिन दूसरा किंग कोबरा भागकर घर से कुछ दूरी पर स्थित एक विशालकाय पेड़ पर चढ़ गया। तस्वीर में आप देख सकते है यह 12 फीट लंबा किंग कोबरा है जिसकी गिनती दुनिया के सबसे विषैले सांपों में होती है। किंग कोबरा एक बार किसी को डस ले तो फिर इंसान के बचने की उम्मीद न के बराबर होती है। फिलहाल कोबरा के पकड़े जाने के बाद मकान के सदस्यों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।