सोमेश्वर -: पूर्व सैनिक के घर में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, लाखों के साथ पेंशन कागजात राख
बसोली में गैस सिलेंडर फटने से लगी घर में आग, लाखों का सामान और नकदी जलकर हुआ राख
ताकुला पुलिस चौकी के अंतर्गत बसोली में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। जिससे घर का सारा सामान और नकदी जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसोली में बालम सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय देव सिंह नेगी शनिवार की दोपहर को अपने घर में खाना बना रहे थे। उन्होंने गैस चूल्हे में खिचड़ी पकाने के लिए रखी थी। इस बीच वह बाहर बर्तन धोने के लिए गए। तो उस दौरान घर के अंदर गैस सिलेंडर के अचानक फटने से घर में आग लग गई। बालम सिंह नेगी ने बताया कि उनके घर का तमाम सामान जलकर राख हो गया।
आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि बक्से के अंदर भी आग लग गई। तथा उसमें रखे जेवरात गल गए और साठ हजार रुपए से अधिक की नकदी भी जलकर राख हो गई। इसके अलावा गृहस्वामी पूर्व सैनिक बालम सिंह नेगी के तमाम पेंशन के कागजात तथा अन्य दस्तावेज भी जलकर राख हो गए। तथा घर का विस्तर कपड़े आदि भी अग्निकांड में स्वाहा हो गए। कुल मिलाकर उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है बताया जा रहा है कि घर में एक दूसरा सिलेंडर भी था जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला और आग पर काबू पाया।
क्षेत्रीय उप राजस्व निरीक्षक प्रवीण रावत ने बताया है कि उन्होंने तथा चौकी पुलिस और गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया है।